दोहा-डबलिन Qatar Airways उड़ान में टर्बुलेंस के कारण 12 लोग हुए घायल

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान तुर्की के ऊपर उड़ान भरते समय अचानक हवाओं में तेज उतार-चढ़ाव होने लगा। इस हादसे में छह यात्री और चालक दल के छह सदस्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

May 27, 2024 - 13:30
दोहा-डबलिन Qatar Airways उड़ान में टर्बुलेंस के कारण 12 लोग हुए घायल
दोहा-डबलिन Qatar Airways उड़ान में टर्बुलेंस के कारण 12 लोग हुए घायल

डबलिन : दोहा से आयरलैंड जा रहे एक विमान में अचानक तेज हवाएं चलने से 12 लोग घायल हो गए। कतर एयरवेज का यह विमान रविवार दोपहर 1 बजे (स्थानीय समयानुसार) निर्धारित समय से कुछ पहले डबलिन हवाईअड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान तुर्की के ऊपर उड़ान भरते समय अचानक हवाओं में तेज उतार-चढ़ाव होने लगा। इस हादसे में छह यात्री और चालक दल के छह सदस्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़े : इजरायली महिला सैनिकों के अपहरण का वीडियो सामने आया

डबलिन हवाईअड्डे की टीम ने घायल यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों को हरसंभव मदद की। यह घटना लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान में गड़बड़ी के बाद हुई है, जिसमें एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.

Bharat Update Bharat Update is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@bharatupdatenews.com