छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में बनेगा 50 एकड़ का 'हरित बगीचा', अध्यक्ष रमन सिंह ने किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पौधरोपण करके विधानसभा परिसर की 50 एकड़ की जमीन पर बनने वाले 'हरित बगीचा' का शुभारंभ किया। सरकार का लक्ष्य विधानसभा के अंदर 50 एकड़ जमीन को एक बगीचे के रूप में विकसित करना है।

Jul 26, 2024 - 02:01
छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में बनेगा 50 एकड़ का 'हरित बगीचा', अध्यक्ष रमन सिंह ने किया उद्घाटन
छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में बनेगा 50 एकड़ का 'हरित बगीचा', अध्यक्ष रमन सिंह ने किया उद्घाटन

रायपुर : छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पौधरोपण करके विधानसभा परिसर की 50 एकड़ की जमीन पर बनने वाले 'हरित बगीचा' का शुभारंभ किया। सरकार का लक्ष्य विधानसभा के अंदर 50 एकड़ जमीन को एक बगीचे के रूप में विकसित करना है।

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, सरकार के सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्पीकर ने कहा, "विधानसभा के अंदर 50 एकड़ की भूमि पर यह एक ऐसा परिसर बनेगा, जो आने वाले समय में बच्चों के लिए गार्डन का भी काम करेगा। इस गार्डन में हर प्रकार के पेड़ होंगे। महुआ से लेकर हर प्रकार के फलदार वृक्ष शामिल होंगे। निश्चित रूप से पर्यावरण की दृष्टि से भी और पीएम मोदी की योजना 'एक पेड़ मां के नाम' पर हम अपनी मां के नाम पौधे समर्पित कर रहे हैं। इसकी रक्षा करना हम सबकी जवाबदेही है।''

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने पूरे देश के लोगों से आह्वान किया कि अपनी-अपनी मां के नाम से एक पौधे लगाएं। इसी अभियान के तहत आज हम इस 50 एकड़ रकवा में पौधे लगा रहे हैं।''

कार्यक्रम में पूरे मंत्रिमंडल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ सभी विधायकों ने भी पौधे लगाए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.

IANS डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ भारत अपडेट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.