BRICS Summit 2024 : रूस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, BRICS समिट में होंगे शामिल 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए रूस के दो दिवसीय (22-23 अक्टूबर) दौरे पर रवाना हो चुके हैं। कजान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुईं हैं। इस सम्मेलन में पीएम मोदी की किन देशों के प्रमुख लोगों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे यह भी देखने वाली बात होगी।

Oct 22, 2024 - 09:18
BRICS Summit 2024 : रूस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, BRICS समिट में होंगे शामिल 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए रूस के दो दिवसीय (22-23 अक्टूबर) दौरे पर रवाना हो चुके हैं। कजान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुईं हैं। इस सम्मेलन में पीएम मोदी की किन देशों के प्रमुख लोगों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे यह भी देखने वाली बात होगी।   

रूस की अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी BRICS सदस्य देशों के समकक्षों के साथ-साथ आमंत्रित नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। बता दें की रूस की अध्यक्षता में कजान में 22-24 अक्टूबर तक 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

वैश्विक विकास और सुरक्षा होगी मजबूत

विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस सम्मेलन का थीम 'न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना' है। मंत्रालय द्वारा कहा गया कि "यह शिखर सम्मेलन नेताओं को प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक अहम मंच प्रदान करेगा। शिखर सम्मेलन ब्रिक्स द्वारा शुरू की गई पहलों की प्रगति का आकलन करने और भविष्य में सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगा।"

पीएम मोदी की दूसरी रूस यात्रा

बता दें कि यह यात्रा पीएम मोदी की 2024 में दूसरी रूस यात्रा होगी। इससे पहले वो जुलाई में मास्को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए थे। रूस की अपनी यात्रा पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसके साथ ही पीएम मोदी को मास्को के क्रेमलिन में ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल (रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार) से भी सम्मानित किया गया था। 

2006 में हुई थी BRICS की शुरुआत

बता दें कि BRICS की शुरुआत 2006 में जी-8 आउटरीच शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। सेंट पीटर्सबर्ग में जी-8 आउटरीच शिखर सम्मेलन में रूस, भारत और चीन के नेताओं की बैठक हुई थी जिसके बाद इस औपचारिक समूह की शुरुआत की गई थी। न्यूयॉर्क में 2006 में UNGA  के दौरान BRICS 
 विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में इस समूह को औपचारिक रूप दिया गया था, उस समय इस औपचारिक समूह का नाम BRIC था।

2009 में पहला ब्रिक शिखर सम्मेलन रूस के येकातेरिनबर्ग में आयोजित किया गया था। इसके बाद 2010 में न्यूयॉर्क में ब्रिक विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान दक्षिण अफ्रीका को शामिल करने पर सहमति बनी थी, जिसके बाद इस औपचारिक समूह को BRIC से BRICS में विस्तारित किया गया था। 2011 में सान्या में तीसरे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका ने भाग लिया था। 2024 में फिर से BRICS का विस्तार किया जाएगा। इस बार इसमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात नए सदस्यों के रूप में शामिल होंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.