Delhi Blast : धमाके से दहली दिल्ली, रोहिणी में CRPF स्कूल के पास बड़ा ब्लास्ट
दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में हुए धमाके से पूरी राजधानी में हड़कंप मच गया है। रविवार सुबह साढ़े सात बजे CRPF स्कूल के पास धमाके की तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद इलाके में धुएं का एक बड़ा गुबार देखने को मिला।
दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में हुए धमाके से पूरी राजधानी में हड़कंप मच गया है। रविवार सुबह साढ़े सात बजे CRPF स्कूल के पास धमाके की तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद इलाके में धुएं का एक बड़ा गुबार देखने को मिला। हालांकि इस ब्लास्ट में न तो कोई घायल हुआ है और न ही जान-माल की हानि की कोई खबर सामने आई है।
मौके पर पहुंची FSL और स्पेशल सेल की टीम
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की घटना की गंभीरता को देखते हुए FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और बम निरोधक दस्ते की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कई टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
हो सकता है हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट
बता दें कि शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही थी कि यह सिलेंडर ब्लास्ट भी हो सकता है, क्योंकि CRPF स्कूल के पास कई दुकानें स्थित हैं। लेकिन अभी तक पुलिस ने इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस ब्लस्ट की तीव्रता को देखते हुए इसे हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट माना जा रहा है।
सामने आया दिल्ली पुलिस का आधिकारिक बयान
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने इस घटना पर आधिकारिक बयान दिया। इस बयान में कहा गया कि, "आज सुबह 07:47 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें कॉलर ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर 14 में सीआरपीएफ स्कूल के पास बहुत तेज आवाज के साथ धमाका हुआ है। एसएचओ और स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और दुर्गंध आ रही थी। आस-पास की दुकानों के शीशे और दुकान के पास खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त पाई गई। सौभाग्य से, कोई घायल नहीं हुआ।"
चटक गए घरों और गाड़ियों के शीशे
इस धमाके में जान-माल की हानी होने की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन धमाके के बाद पूरे इलाके में धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया। धमाके की आवाज से आस-पास के सभी स्थानीय लोग घबरा गए। इस धमाके के बाद आसपास खड़ी गाड़ियों और घरों के शीशे भी चटक गए। इसके साथ ही CRPF स्कूल की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.