Delhi Rohini Blast के दो दिन बाद CRPF को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली समेत देशभर के कई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली। सूत्रों के मुताबिक यह धमकी स्कूल मैनेजमेंट्स को सोमवार देर रात ईमेल के माध्यम से दी गई है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें दिल्ली के दो और हैदराबाद का एक स्कूल शामिल है। 

Oct 22, 2024 - 15:53
Delhi Rohini Blast के दो दिन बाद CRPF को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली समेत देशभर के कई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली। सूत्रों के मुताबिक यह धमकी स्कूल मैनेजमेंट्स को सोमवार देर रात ईमेल के माध्यम से दी गई है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें दिल्ली के दो और हैदराबाद का एक स्कूल शामिल है। 

बता दें कि यह धमकी भरा मेल रोहिणी के प्रशांत विहार में CRPF स्कूल में हुए धमाके के एक दिन बाद आया है। रोहिणी के प्रशांत विहार में हुए धमाके में स्कूल की दिवार उड़ गई थी। धमाके में जान-माल की हानि की कोई खबर सामने नहीं आई थी, लेकिन स्कूल के आस पास खड़े वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा था।

कई एजेंसियां कर रही जांच

बता दें कि मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही अधिकारी घटना की जांच में लग गए। इस मामले की जांच सीआरपीएफ, खुफिया ब्यूरो और दिल्ली पुलिस सहित विभिन्न जांच एजेंसियों के उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है। बता दें कि मेल में स्कूलों की कक्षाओं में मंगलवार की सुबह 11 बजे बम धमाका होने की बात कही गई थी। हालांकि बाद में इस धमकी के झूठ होने की बात सामने आई।  

90 से अधिक बम से उठाने की धमकी

बता दें कि पिछले कई दिनों से कई बार जगाहों को बम से उठाने की धमकी मिल रही है। इससे पहले कई बार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उठाने की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। इस सप्ताह में ही ऐसी 90 से अधिक धमकियां मिल चुकी हैं, जिसमें से ज्यादातर सभी फर्जी साबित हुई हैं। 

CISF और BCAS की केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात 

बता दें कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मिल रही धमकियों के चलते CISF के महानिदेशक आरएस भट्टी और BCAS महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से मुलाकात की। यह बैठक लगभग आधे घंटे चली। बैठक में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की गई, इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के बीच सतर्कता और समन्वय बढ़ाने पर जैर दिया गया। 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.