नैनीताल स्थित केलाखान कैंट से लगे जंगल में भीषण आग लगी मौके में पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारी
नैनीताल स्थित केलाखान कैंट से लगे जंगल मे रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उससे कैंट से लगे रिहायशी क्षेत्र को खतरा पैदा हो गया।
नैनीताल / भुवन सिंह ठठोला : नैनीताल स्थित केलाखान कैंट से लगे जंगल मे रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उससे कैंट से लगे रिहायशी क्षेत्र को खतरा पैदा हो गया।
नैनीताल से 3 किलोमीटर दूर केलखान के जंगल में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कैंट से लगे स्टाफ क्वाटर्स को भी खतरा पैदा हो गया। आग इतनी भीषण थी कि वो घरों की तरफ तेजी से बढ़ती गई, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने वनअग्नि को बुझाने के प्रयास किया।
यह भी पढ़े : नैनीताल में जिला प्रशासन ने अवैध गेस्ट हाउस को किया सील
लेकिन उन्हें सफलता नही मिली। सूचना के बाद नैनीताल से दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कई घंटों की मसक्कत के बाद स्थानीय, कैंट कर्मी और दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में सफलता मिली। हालांकि वनाग्नि से जान माल का कोई नुकशान नही हुआ, लेकिन वन संपदा के एक बाद हिस्सा जल कर स्वाहा हो गया।
यह भी पढ़े : बारामूला लोकसभा सीट पर 17 लाख से अधिक मतदाता 20 मई को करेंगे मतदान
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.