मुख्यमंत्री बनते ही उमर अब्दुल्ला ने पुलिस महानिदेशक को दिया यह निर्देश

जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बुधवार को नए सीएम के तौर पर उमर अब्दुल्ला ने शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया।

Oct 17, 2024 - 06:58
मुख्यमंत्री बनते ही उमर अब्दुल्ला ने पुलिस महानिदेशक को दिया यह निर्देश
मुख्यमंत्री बनते ही उमर अब्दुल्ला ने पुलिस महानिदेशक को दिया यह निर्देश

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बुधवार को नए सीएम के तौर पर उमर अब्दुल्ला ने शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “मैं वापस आ गया।“

वहीं, अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने पुलिस महानिदेशक से खास अपील करते हुए निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “आज मैंने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बात की। मैंने उनसे कहा है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊं तो कोई “ग्रीन कॉरिडोर” न बनाया जाए या यातायात न रोका जाए। मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि लोगों को होने वाली असुविधा को कम से कम किया जाए। इस दौरान सायरन का इस्तेमाल कम से कम किया जाए। किसी भी तरह की लाठी लहराने या आक्रामक हरकतों से पूरी तरह बचना चाहिए। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी यही उदाहरण अपनाने को कह रहा हूं। हर चीज में हमारा व्यवहार लोगों के अनुकूल होना चाहिए। हम लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहंचाने के लिए नहीं।“

बता दें कि श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत 'इंडिया' ब्लॉक के कई नेता शामिल हुए।

भारतीय चुनाव आयोग ने 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला था। वहीं, भाजपा एनसी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई। भाजपा के खाते में 29 सीटें आई। वहीं, कांग्रेस के खाते में महज छह सीटें आईं। एक सीट पर आम आदमी पार्टी का खाता भी खुला था।

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद यहां पहली बार विधानसभा के चुनाव हुए थे।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.

IANS डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ भारत अपडेट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.