बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 41वें मैच में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस के बाद कहा, "हम हैदराबाद को स्कोरबोर्ड पर रन टांगकर दबाव में डालना चाहेंगे। कोलकाता के ख़िलाफ़ हमने जिस तरह की लड़ाई दिखाई थी उस पर हमें गर्व है क्योंकि हम अंत तक लड़ते रहे। टीम में कोई बदलाव नहीं है।
हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 41वें मैच में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस के बाद कहा, "हम हैदराबाद को स्कोरबोर्ड पर रन टांगकर दबाव में डालना चाहेंगे। कोलकाता के ख़िलाफ़ हमने जिस तरह की लड़ाई दिखाई थी उस पर हमें गर्व है क्योंकि हम अंत तक लड़ते रहे। टीम में कोई बदलाव नहीं है।"
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "टीम का प्रदर्शन अदभुत रहा है। पहले गेंदबाज़ी करने में हमें थोड़ा सा सामंजस्य बनाना होगा लेकिन हमारे खेलने का अंदाज बिलकुल नहीं बदलने वाला है। वाशिंगटन सुंदर की जगह उनादकट आए हैं।"
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे।
इंपैक्ट सब : ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फ़िलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फ़र्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इंपैक्ट सब : सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.