दिल्ली बम ब्लास्ट : एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
राष्ट्रीय राजधानी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है।बम धमाके की जांच को जल्द ही आधिकारिक तौर पर स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जाएगा।

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
बम धमाके की जांच को जल्द ही आधिकारिक तौर पर स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जाएगा। फिलहाल मौके पर स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एफएसएल और एनएसजी की टीमें मौजूद हैं और जांच कर रही हैं।
पूरे इलाके घेराबंदी करके मैपिंग की जा रही है। आस-पास के तमाम दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि बम रखने वाले की पहचान की जा सके।
दरअसल, रविवार सुबह दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ जिससे आस-पास की दुकानों को नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत अपनी घरों और दुकानों से बाहर निकलकर देखा।
विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल विभाग ने बताया कि रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाके की सूचना मिली। सुबह करीब 7:50 बजे दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने कहा कि धमाके की वजह जानने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था। उन्होंने आगे कहा कि विशेषज्ञ की टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.