छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। मंगलवार को नारायणपुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। मंगलवार को नारायणपुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर में अबूझमाड़ के टेका मेट इलाके में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों का दल सर्चिंग पर निकला था और उसका नक्सलियों से आमना सामना हो गया। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। इस मुठभेड़ में कितने नक्सली हताहत हुए हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
आईएएनएस एसएनपी/एसकेपी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.