सीतामढी से अयोध्या तक रेलवे प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए पीएम मोदी का आभार : दिलीप जायसवाल
केंद्र सरकार ने बिहारवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए गुरुवार को सीतामढ़ी से अयोध्या के बीच रेल परियोजना को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
पटना : केंद्र सरकार ने बिहारवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए गुरुवार को सीतामढ़ी से अयोध्या के बीच रेल परियोजना को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को सीतामढी से अयोध्या तक रेलवे प्रोजेक्ट मिला है। मैं इस उपलब्धि के लिए सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। नीतीश कुमार के प्रयासों की बदौलत बिहार में और भी रेलवे प्रोजेक्ट की उम्मीद है। उनके नेतृत्व में कई केंद्रीय योजनाओं का लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है।
झारखंड में राजद की ओर से दागी उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि राजद का शुरू से यही चरित्र रहा है। वह समाज के अंदर हर वक्त अपराध और अपराधी तत्व को बढ़ावा देने का काम करती है। मेरा मानना है कि राजद जैसा दल कुछ भी कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है। शराबबंदी का फैसला सीएम नीतीश कुमार का ऐतिहासिक फैसला है। राजद का नैतिक पतन हो चुका है, बेबुनियाद आरोप लगाना राजद के नेताओं की आदत बन चुकी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केंद्रीय कैबिनेट की ओर से सीतामढ़ी से अयोध्या तक रेल लाइन मंजूर किये जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पोस्ट पर लिखा कि, "22 सितंबर 2024 को पत्र के माध्यम से मैंने प्रधानमंत्री से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) के लिए रेल संपर्क के संबंध में अनुरोध किया था। आज अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 4,553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण का फैसला केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। यह फैसला स्वागत योग्य है। इस रेल मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी। इसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।"
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.