अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उन्हें कानून इजाजत देता है तो वह 24 घंटे के अंदर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म कर देंगे। यह बयान तब आया जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया।

पटना : बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उन्हें कानून इजाजत देता है तो वह 24 घंटे के अंदर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म कर देंगे। यह बयान तब आया जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया।
जेल में बैठा अपराधी दे रहा सरकार को चुनौती
पप्पू यादव ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक अपराधी जेल में बैठकर सरकार को चुनौती दे रहा है और हत्याओं को अंजाम दे रहा है। उन्होंने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम पहले भी कई हत्याओं में आ चुका है, जिनमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला और करणी सेना के प्रमुख की हत्या शामिल है। अब बिश्नोई गैंग ने एक और उद्योगपति सह राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी।
24 घंटे में खत्म कर देंगे गैंगस्टर नेटवर्क
पप्पू यादव ने अपने बयान में कहा, "अगर कानून मुझे इजाजत देता है तो मैं 24 घंटे के अंदर इस घटिया अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और उसके पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।" उन्होंने कहा कि देश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि ऐसे अपराधियों पर जल्द से जल्द नकेल कसी जा सके।
यह देश है या हिजड़ों की फौज
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
महाराष्ट्र सरकार पर तेजस्वी यादव का हमला
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस हत्या पर अपनी चिंता जताई और महाराष्ट्र की एनडीए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था ने ऐसे अपराधियों को खुली छूट दे रखी है, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.