IPL2024: शुभमन गिल ने IPL में पूरे किए 3000 रन, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
Gujarat Titans के बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल ने IPL का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
बीते दिन हुए आईपीएल के मैच में 24 साल के गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 24वें मैच में शुभमन गिल ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की हैं। जिसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। दरअसल विराट कोहली के नाम सबसे कम उम्र में 3000 आईपीएल रन बनाने का रिकॉर्ड था, लेकिन कल के मैच के बाद शुभमन गिल ने उनसे भी कम उम्र में ये रिकॉर्ड बना कर अपने आईपीएल करियर में 3000 रनों का आंकड़ा पार किया है। साथ ही साथ वो अब सबसे तेज 3000 रन बनने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
View this post on Instagram
शुभमन गिल ने जैसे ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 27वां रन खेला, वैसे ही उनके आईपीएल में रनों की संख्या 3000 हो गई। आपको बता दें कि शुभमन गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ महज 24 साल के है, जिन्होंने 3000 आईपीएल रनों का आंकड़ा पूरा किया। वहीं, बात करें बाकी के बल्लेबाजों कि तो विराट कोहली और संजू सैमसन ने ये आंकड़ा 26 साल की उम्र में अपने नाम किया था, जबकि सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने 27 साल की उम्र में अपने आईपीएल के करियर में 3000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी।
3000 आईपीएल रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
1) 24 साल - शुभमन गिल
2) 26 साल - विराट कोहली
3) 26 साल - संजू सैमसन
4) 27 साल - सुरेश रैना
5) 27 साल - रोहित शर्मा
आपको बता दें कि शुभमन गिल सबसे कम पारियों में 3000 आईपीएल रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 94वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल की। शुभमन गिल ने यह उपलब्धि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान हासिल की। गिल के बाद, केएल राहुल इस हॉट लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 80 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.