शराब नीति मामला : जमानत पर रोक के खिलाफ सीएम केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब नीति से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में उनकी जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाने को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। केजरीवाल के वकीलों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की है।
नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब नीति से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में उनकी जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाने को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। केजरीवाल के वकीलों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े : दिल्ली में जलसंकट से 28 लाख लोग हो रहे हैं प्रभावित, एलजी को दी गई जानकारी
दिल्ली हाईकोर्ट ने 21 जून को एक अंतरिम आदेश में प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो की रिहाई पर रोक लगा दी थी, इसमें निचली अदालत के जमानत आदेश को चुनौती दी गई थी। सीएम केजरीवाल की रिहाई पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविंदर डुडेजा की अवकाश पीठ ने निर्देश दिया कि मामले की पूरी सुनवाई होने तक जमानत आदेश लागू नहीं किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़े : CM केजरीवाल को मिली जमानत: 'आप' में खुशी की लहर, भगवंत मान ने कहा 'सत्य की जीत'
उसी दिन बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। साथ ही कहा था कि वह दो से तीन दिनों में अपना आदेश सुनाएगा। ईडी ने गुरुवार को ट्रायल कोर्ट से अनुरोध किया था कि आदेश की घोषणा के बाद जमानत बॉन्ड पर हस्ताक्षर करने में 48 घंटे की मोहलत दी जाए। लेकिन, ट्रायल कोर्ट ने जमानत देने के अपने आदेश पर रोक लगाने की ईडी की याचिका को से खारिज कर दिया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.