Jammu Kashmir में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, अब होगा बड़ा बदलाव 

इसी बीच रविवार देर रात घाटी में राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश किया गया। छह साल बाद अब जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटाकर नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की सरकार का गठन होगा। विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है, वहीं  बीजेपी के खाते में 29 सीटें आई हैं।  

Oct 14, 2024 - 08:35
Jammu Kashmir में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, अब होगा बड़ा बदलाव 
Jammu Kashmir में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, अब होगा बड़ा बदलाव 

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच रविवार देर रात घाटी में राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश किया गया। छह साल बाद अब जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटाकर नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की सरकार का गठन होगा। विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है, वहीं  बीजेपी के खाते में 29 सीटें आई हैं।  

10 साल बाद हुए थे विधानसभा चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल पहले 2014 में पिछले विधानसभा चुनाव हुए थे। 2014 के चुनाव में भाजपा-पीडीपी ने गठबंधन की सरकार बनाई थी। लेकिन 2018 में बीजेपी ने समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद सरकार गिर गई थी और महबूबा मुफ्ती ने CM पद से इस्तीफा दे दिया था। महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था। 

उमर अब्दुल्ला लेंगे CM पद की शपथ !

जानकारी के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 42, सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 6 और CPI(M) ने एक सीट जीती थी। साथ ही विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने भी उमर अब्दुल्ला के CM बनने की बात कही थी। 

NC को निर्दलीय विधायकों का मिला साथ 

बता दें कि उमर अब्दुल्ला को 10 अक्टूबर को बैठक के दौरान विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने 11 अक्टूबर की शाम को श्रीनगर राजभवन में LG मनोज सिन्हा से मुलाकात करके घाटी में I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनाने का दावा पेश किया था। साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस को निर्दलीय विधायकों का भी साथ मिलने लगा है।

जम्मू के छम्ब विधानसभा से चुनाव जीत चुके निर्दलीय नेता सतीश शर्मा ने पार्टी का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार बनाने में NC की पूरी मदद करने की बात कही है। 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.