छात्रों की मौत का मुद्दा संसद में उठाएंगी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल

राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में जलभराव के कारण तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह संसद में तीनों छात्रों की मौत का मुद्दा उठाएंगी।

Jul 28, 2024 - 21:50
छात्रों की मौत का मुद्दा संसद में उठाएंगी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल
छात्रों की मौत का मुद्दा संसद में उठाएंगी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली : राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में जलभराव के कारण तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह संसद में तीनों छात्रों की मौत का मुद्दा उठाएंगी।

स्वाति मालीवाल राम मनोहर लोहिया अस्पताल(आरएमएल) गई। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद स्वाति ने “एक्स” से पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि मैं अभी राजेंद्र नगर की घटना में जान गंवाने वाली दोनों बेटियों के परिवार से आरएमएल अस्पताल में मिली। एक बेटी 25 साल की थी जिसके पिता उत्तर प्रदेश में किसान हैं। दूसरी बेटी भी सिर्फ 21 वर्ष की थी।

दोनों परिवार बुरे हाल में हैं और उनकी मांग सिर्फ एक है कि दोषियों को सख्त सजा हो जिससे किसी और के साथ ऐसा न हो। स्वाति ने अपने पोस्ट में आगे दिल्ली सरकार और नगर निगम पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बहुत दुख की बात है कि अभी भी दिल्ली सरकार के मंत्री, एमसीडी मेयर, विधायक और पार्षद, कोई भी उनसे मिलने नहीं आया है।

यह बस एसी में बैठ के ट्वीट कर रहे हैं। स्वाति ने कहा कि मंत्री और मेयर को इनके पास आके माफी मांगनी चाहिए, इन्हें बताओ इंसाफ कैसे मिलेगा। स्वाति ने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवज़ा देने की मांग की। कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाऊंगी, मेरा वादा है इन्साफ मिलने तक लड़ाई लड़ूंगी।

इससे पहले पहले स्वाति मालीवाल घटना स्थल पर पहुंची थी। यहां पर यूपीएससी की तैयारी कर रहे प्रदर्शनरत छात्रों से मिलीं। स्वाति मालीवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं सबसे पहले यह कहना चाहती हूं कि यह जो मौतें हैं, यह कहीं से भी प्राकृतिक नहीं हैं। यह मर्डर है। तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और जितने भी बड़े-बड़े मंत्री हैं इनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.

IANS डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ भारत अपडेट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.