सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Z Fold 6 Special Edition , जानें फीचर्स और कीमत
दक्षिण कोरिया की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 Special Edition को लॉन्च कर दिया है। यह खास एडिशन जल्द ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पिछले कुछ महीनों पहले लॉन्च किए गए Galaxy Z Fold 6 के मुकाबले यह स्मार्टफोन हल्का और पतला है, साथ ही इसमें डिस्प्ले और कैमरा फीचर्स में भी सुधार किए गए हैं।
दक्षिण कोरिया की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 Special Edition को लॉन्च कर दिया है। यह खास एडिशन जल्द ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पिछले कुछ महीनों पहले लॉन्च किए गए Galaxy Z Fold 6 के मुकाबले यह स्मार्टफोन हल्का और पतला है, साथ ही इसमें डिस्प्ले और कैमरा फीचर्स में भी सुधार किए गए हैं।
केवल दक्षिण कोरिया में होगी शुरुआती उपलब्धता
फिलहाल, Galaxy Z Fold 6 Special Edition की बिक्री केवल दक्षिण कोरिया में होगी। इसकी कीमत 27,89,600 KRW यानी लगभग 1,70,000 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। सैमसंग ने इसे Black Shadow कलर में पेश किया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 25 अक्टूबर से सैमसंग की वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। कंपनी ने इस फोन के खरीदारों को Galaxy Ring, Galaxy Watch Ultra, Galaxy Buds 3 Pro और Galaxy Tab S10 Ultra जैसे उत्पादों पर विशेष छूट कूपन भी देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े : Redmi K80 सीरीज के साथ पेश होगा कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स
बड़ा डिस्प्ले और दमदार कैमरा
इस स्पेशल एडिशन का डिस्प्ले, सामान्य Galaxy Z Fold 6 से थोड़ा बड़ा है। इसमें 8 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले और 6.5 इंच की इंटरनल स्क्रीन दी गई है। जबकि पहले वाले वर्जन में 6.3 इंच का एक्सटर्नल और 7.60 इंच का इंटरनल डिस्प्ले था। इसके साथ ही, यह 1.5 mm पतला और तीन ग्राम हल्का है। इसमें 200 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि बाकी कैमरा फीचर्स पहले जैसे ही हैं।
पावरफुल प्रोसेसर और AI फीचर्स
Galaxy Z Fold 6 Special Edition में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा, यह सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है, जो इसके अन्य स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सुविधाएं प्रदान करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.