सतीश कुमार बने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ
रेल मंत्रालय ने मंगलवार को सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त किया।
नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने मंगलवार को सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त किया।
एक आदेश में कहा गया है, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन और रोलिंग स्टॉक), भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।"
इसमें कहा गया है कि उनकी नियुक्ति एक सितंबर या उसके बाद कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी सेवानिवृत्ति तक रहेगी।
इस बीच, सरकार ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में आठ स्टेशनों के नाम बदलने को भी मंजूरी दे दी है।
कासिमपुर हॉल्ट को अब जायस सिटी कहा जाएगा। जयस का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है। मिश्रौली को अब मां कालीखान धाम कहा जाएगा। बानी को अब स्वामी परमहंस कहा जाएगा। निहालगढ़ (एनएचएच) को महाराजा बिजली पासी (एमबीएलपी) कर दिया गया है। अकबर गंज को अब मां अहोरवा भवानी धाम कहा जाएगा। वारिसगंज हॉल्ट का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान कर दिया गया। वहीं फुर्सतगंज को अब तपेश्वरनाथ धाम कहा जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.