बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, 7 की मौत, 35 से अधिक घायल
बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान अचानक मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। इस हादसे में 35 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय मखदुमपुर और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
पटना : बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान अचानक मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। इस हादसे में 35 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय मखदुमपुर और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
यह घटना सावन के महीने में रात के समय हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में जलाभिषेक के लिए आए थे। पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों का इलाज जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
#WATCH | Bihar: Divakar Kumar Vishwakarma, SHO Jehanabad says, "DM and SP visited the spot and they are taking stock of the situation...A total of seven people have died...We are meeting and inquiring the family members (of the people dead and injured)...We are trying to identify… https://t.co/yw6e4wzRiY pic.twitter.com/lYzaoSzVPH — ANI (@ANI) August 12, 2024
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि सुरक्षा के लिए तैनात राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के जवानों ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.