उत्तराखंड: भवाली के जंगल में आग, गैस गोदाम को खतरा
भवाली के जंगल में लगी भीषण आग ने गैस गोदाम को खतरे में डाल दिया है। फरसौली क्षेत्र में लगी आग तेजी से फैल रही है और गैस गोदाम, उजाला अकादमी और एयरफोर्स स्टेशन को खतरा है। वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है।
नैनीताल / भुवन सिंह ठठोला : भवाली के जंगल में लगी भीषण आग ने गैस गोदाम को खतरे में डाल दिया है। फरसौली क्षेत्र में लगी आग तेजी से फैल रही है और गैस गोदाम, उजाला अकादमी और एयरफोर्स स्टेशन को खतरा है। वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है।
कुमाऊं के जंगलों में लगातार लग रही आग के बीच भवाली में भीषण आग ने लोगों को डरा दिया है। आग की तीव्रता के कारण आसपास के रिहायशी क्षेत्रों को भी खतरा है। शुक्रवार शाम को फरसौली के चीड़ के जंगल में आग लगी थी। आग तेजी से फैल रही है और जल्द ही गैस गोदाम तक पहुंच सकती है।
यह भी पढ़े : उत्तरकाशी के जंगलों में आग का तांडव जारी, लाखों की वन संपदा जलकर राख
आग से न केवल गैस गोदाम को खतरा है, बल्कि उजाला अकादमी और एयरफोर्स स्टेशन को भी खतरा है। वन विभाग के डी.एफ.ओ. चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि 21 वनकर्मियों की टीम आग बुझाने में लगी हुई है। आग फरसौली में रोडवेज स्टेशन के ऊपर के जंगल से शुरू हुई थी और देखते ही देखते बढ़ती चली गई।
यह भी पढ़े : चमोली: बीएड छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फैलाया जागरूकता का संदेश
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.