कांवड़ यात्रा पर योगी सरकार का पहल, दुकानों पर लगाना होगा नेमप्लेट
सनातन धर्म में कांवड़ यात्रा को सबसे पवित्र माना जाता है। इस बीच उत्तर प्रदेश में भी कांवड़िया काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। वहीं, इस बार कांवड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
Kanwar Yatra 2024: सनातन धर्म में कांवड़ यात्रा को सबसे पवित्र माना जाता है। इस दौरान भक्त भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए जगह-जगह से जल लाते हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में भी कांवड़िया काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। वहीं, इस बार कांवड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने कहा है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के संचालक अपना पहचान जाहिर करने के लिए ‘नेम प्लेट’ लगानी होगी।
योगी सरकार के इस फैसले को BJP ने किया समर्थन
कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के संचालक या मालिक को अपना पहचान जाहिर करने के लिए ‘नेम प्लेट’ लगानी होगी। योगी सरकार के इस फैसले को बीजेपी ने समर्थन किया है। यूपी सरकार चाहती है कि दुकानों पर नेम प्लेट लगाने से दुकानदार अपना पहचान जाहिर कर सकते हैं।
कांग्रेस ने इस समर्थन का किया विरोध
दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इसका काफी विरोध किया है। इस दौरान कांग्रेस ने कहा है कि यह फैसला योगी सरकार का ठीक नहीं हैं। लोग अपनी कमाई या फिर कांवड़ियों की सेवा करने के लिए फल की दुकान लगाते हैं। बता दें कि कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होगी।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यलय ने कहा है कि पूरे प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खानपान की दुकानों पर नेम प्लेट लगानी होगी। दुकानों पर मालिक का नाम भी लिखना होगा।
लोकतंत्र पर हो रहा हमला: प्रियंका गांधी
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार के इस फैसले पर पलटवार किया है। इस दौरान प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हमारा संविधान प्रदेश के प्रत्येक के सभी जनता को यह संविधान गारंटी देता है कि जाति या फिर धर्म के नाम पर किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2024
">
हमारा संविधान हर नागरिक को गारंटी देता है कि उसके साथ जाति, धर्म, भाषा या किसी अन्य आधार पर भेदभाव नहीं होगा।
उत्तर प्रदेश में ठेलों, खोमचों और दुकानों पर उनके मालिकों के नाम का बोर्ड लगाने का विभाजनकारी आदेश हमारे संविधान, हमारे लोकतंत्र और हमारी साझी विरासत पर हमला है।
समाज… — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2024
अखिलेश यादव ने भी बोला हमला
इस फैसले को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है। इस बीच उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा?
… और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा?
माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जाँच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते… pic.twitter.com/nRb4hOYAjP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
">
… और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा?
माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जाँच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते… pic.twitter.com/nRb4hOYAjP — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
यूपी के बाद उत्तराखंड में भी नेम प्लेट लगाने का फैसला
उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसी तरह के विवाद से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही कहा कि कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होने वाली है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on Bharat Update. Follow Bharat Update on Facebook, Twitter.