Bus Accident : हरियाणा के करनाल स्थित नेशनल हाईवे-44 पर एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में लगभग 4 लोगों की मृत्यु हो गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने पहले पंजाब रोडवेज की बस को टक्कर मारी, फिर एक कार और दो बाइकों को कुचलते हुए सर्विस लेन के पास पलट गया।
बस की कंडक्टर साइड पर लगी टक्कर
उल्लेखनीय है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक कार पर पलट गया। कार में फंसे दो लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। वहीं, ट्रक चालक को केबिन का शीशा तोड़कर निकाला गया। टक्कर बस की कंडक्टर साइड में लगी, जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया और कुछ यात्री घायल हो गए। इसके बाद ट्रक ने दो बाइकों और एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। कार को कुचलते हुए ट्रक सर्विस लेन की रेलिंग के पास जाकर पलट गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की गहन जांच कर रही है।
डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड आया ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा पानीपत से करनाल की ओर जाते हुए टोल से लगभग 1 किलोमीटर पहले हुआ। करनाल की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक का चालक या तो सो गया था या नशे में था। अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पार करते हुए गलत दिशा में आ गया और पंजाब रोडवेज की बस से टकरा गया।








