Loading...
  • ... अपडेट हो रहा है
  • ... अपडेट हो रहा है
  • ... अपडेट हो रहा है
24K Gold
Loading...
Silver (1kg)
Loading...
24K Gold
Loading...
ताज़ा ख़बरें
Loading updates...

CM योगी की सुरक्षा में सेंध, सुरक्षा घेरा तोड़ मंच तक पहुंचा युवक

CM Yogi Security Breach : उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित नमोघाट पर मंगलवार (02 दिसंबर, 2025) को चल रहे ‘काशी तमिल संगमम’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में एक गंभीर चूक सामने आई है। सूचना है कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर एक नशे में धुत युवक मंच तक पहुंच गया। हालांकि, सुरक्षा में तैनात सतर्क कमांडो ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तुरंत काबू कर लिया।

एसीपी विदूष सक्सेना ने दी अहम जानकारी

इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) विदूष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम जोगिंदर गुप्ता है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है और उसका उपचार भी चल रहा है। युवक के परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है और वह हमेशा नशे में रहता है।

युवक से पूछताछ जारी

घटना के संबंध में एसीपी ने बताया कि जोगिंदर के भाई से बात कर ली गई है। वर्तमान में युवक से पूछताछ जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ का शुभारंभ नमो घाट पर चल रहा था, जिस दौरान यह घटना घटित हुई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर युवक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मुख्यमंत्री योगी के पास कैसे पहुंचा।

काशी तमिल संगमम 4.0 का भव्य आयोजन

इस दौरान कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलासनाथन और तमिलनाडु से आए 1400 से अधिक प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य काशी और तमिलनाडु के बीच स्थायी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को मजबूत करना है। ‘तमिल करकलाम’ यानी ‘तमिल सीखें’ की थीम पर आधारित इस आयोजन में काशी और तमिलनाडु के पारंपरिक कलाकारों ने संयुक्त प्रस्तुति दी, जिससे भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम दिखाई दिया।

सीएम योगी ने व्यक्त की खुशी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि ‘लेट्स लर्न तमिल’ थीम के साथ शुरू होने वाला यह कार्यक्रम उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति और परंपराओं को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में आज का ‘न्यू इंडिया’ वैदिक और सांस्कृतिक चेतना के शिखर पर है।

यह भी पढ़ें पाकिस्तान ने राहत के नाम पर भेजा एक्पायरी फूड, खाद्य पदार्थ की आड़ में हताहत का इरादा?