IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 549 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजी 140 रनों पर ही सिमट गई। खेल समाप्त हो गया। बता दें कि भारत अपने घर में 0-2 से व्हाइटवॉश हो गया, दोनों मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम कर लिए। भारत को घर पर शर्मनाक हार मिली है।
93 साल में सबसे बड़ी हार
गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम को 93 साल में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। टीम की पहली बार 408 रन से बड़ी हार हुई है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पाकिस्तान से भी कमज़ोर दिखी। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सीरीज में 2-0 से करारी हार दी है।
जडेजा का अर्धशतक
पारी के 62वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। भारत का स्कोर इस दौरान 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन रहा।
WTC रैंकिंग में 5वें नंबर पर पहुंचा भारत
गुवाहाटी टेस्ट में हार के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) रैंकिंग में चौथे से पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दूसरे पर बरकरार है।
साइमन हार्मर को मिला अवॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के साइमन हार्मर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। उन्होंने कुल 17 विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया।
गौतम गंभीर का बयान आया
दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है। लेकिन मैं वही व्यक्ति हूं जिसने इंग्लैंड में आपको अनुकूल परिणाम दिलाए और मैं चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोच था।
उन्होंने कहा, ‘आप किसी एक व्यक्ति या किसी खास शॉट को दोष नहीं दे सकते। दोष सबका है। मैंने कभी किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं दिया और आगे भी ऐसा नहीं करूंगा।’








