उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। गोवर्धन थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने ₹25,000 के इनामी बदमाश मो. साद उर्फ काला को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह शातिर अपराधी देश भर में लोगों को फर्जी अधिकारी बनकर वित्तीय नुकसान पहुंचाता था।
यह मुठभेड़ गोवर्धन इलाके में गाठोली जमुनाबता बाईपास, डींग से मथुरा जाने वाले मार्ग पर हुई। जवाबी कार्रवाई में शातिर अपराधी मो. साद उर्फ काला घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो. साद उर्फ काला पुत्र साहुन (निवासी देवसेरस, थाना गोवर्धन) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस और अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह अभियुक्त बेहद शातिर तरीके से ठगी करता था। वह देश के विभिन्न राज्यों में फर्जी नंबरों से कॉल करता था और खुद को फर्जी अधिकारी या रिश्तेदार बताकर लोगों को झांसे में लेता था। वह जंगल जैसे सुनसान इलाकों में बैठकर फर्जी सिम का इस्तेमाल कर लोगों से रकम फर्जी खातों में डलवाता था।
मो. साद की गिरफ्तारी से साइबर फ्रॉड के कई लंबित मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस अब इस रैकेट में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और आगे की पूछताछ जारी है।








