बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 11 जनवरी को उदयपुर में होने वाली इस डेस्टिनेशन वेडिंग के प्री-वेडिंग फंक्शन जोरों पर हैं। हल्दी के बाद अब संगीत समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें दुल्हन नूपुर और उनकी बड़ी बहन कृति सेनन का शानदार लुक फैंस को दीवाना बना रहा है।
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अब आखिरकार वो घड़ी आ गई है जिसका उनके फैंस इंतजार कर रहे थे। यह प्यारा कपल उदयपुर में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी करने जा रहा है। सभी मेहमान इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत हल्दी की रस्म से हुई, जिसके बाद संगीत समारोह में दोनों बहनों ने खूब धमाल मचाया।
संगीत सेरेमनी में, जहां दुल्हन नूपुर ने अपने ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लहंगे से सबका ध्यान खींचा, वहीं बड़ी बहन कृति सेनन ने अपने आउटफिट से सारी लाइमलाइट लूट ली। कृति ने पिंक और ब्लू के टच वाला एक घेरेदार लहंगा चुना। इस लहंगे की सबसे बड़ी खासियत उस पर किया गया जबरदस्त मिरर वर्क था।
कृति के इस आउटफिट में बारीक धागे की एम्ब्रॉयडरी भी की गई थी, जिसके चलते रात के इवेंट में उनका लहंगा दूर से ही चमकता हुआ और हाईलाइट होता नजर आया। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और इस लुक को वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट बता रहे हैं।
फिलहाल फैंस को 11 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है, जब यह प्यारा जोड़ा शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएगा। सभी की नजरें दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ कृति सेनन के फाइनल वेडिंग लुक पर भी टिकी हुई हैं।








