Kavi Sammelan : लेज़र पार्क सोसायटी में कल शाम एक भव्य कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात कवि चेतन चर्चित, सुनहरी लाल तुरंत, स्वदेश यादव एवं ज्योति उपाध्याय ने अपनी हास्य, श्रृंगार तथा वीर रस से परिपूर्ण कविताओं द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
काव्य की विविध धाराओं से सराबोर इस आयोजन में दर्शकों ने रसास्वादन का अद्भुत आनंद लिया और पूरे कार्यक्रम के दौरान सभागार काव्य-रस और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
साहित्यिक एवं सामाजिक समन्वय का प्रयास
यह कवि सम्मेलन समाज में कम होती हंसी, साहित्य एवं सांस्कृतिक चेतना को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से किया गया एक सराहनीय प्रयास था। साथ ही, आसपास की विभिन्न सोसायटियों के मध्य साहित्यिक एवं सामाजिक समन्वय स्थापित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ, जिसे लेज़र पार्क सोसायटी के अध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में साकार किया गया।
इस आयोजन में विभिन्न सोसायटियों एवं संगठनों के विशिष्ट अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई:
- सेंचुरियन पार्क से मृत्युंजय एवं उनकी टीम
- होम्स 121 सोसायटी के अध्यक्ष चक्रधर मिश्रा
- रंजीत टॉक्स के रंजीत तिवारी
- रिवर व्यू सोसायटी के अध्यक्ष राजेश एवं टीम
- ला रेजिडेंशिया से कर्नल सुधीर चौधरी एवं टीम
- सेंचुरियन पार्क से अमित गुप्ता एवं टीम
- इको विलेज-2 से नीरज एवं टीम
- लीज़र वैली से शिशिर जी
- आम्रपाली विलेज के अध्यक्ष अमित कश्यप
ऐतिहासिक और अविस्मरणीय संध्या
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं वर्तमान ज़िला अध्यक्ष दीपक चिटीवाला की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कुल मिलाकर लगभग 1000 लोगों ने इस साहित्यिक उत्सव में सहभागिता की, जिसने इसे एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय संध्या में परिवर्तित कर दिया।
सांस्कृतिक संपन्नता को बढ़ावा
लेज़र पार्क सोसायटी भविष्य में भी साहित्य, कला एवं सामाजिक चेतना से जुड़े ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक सौहार्द व सांस्कृतिक संपन्नता को बढ़ाने का प्रयास निरंतर जारी रखेगी।








